हिलसर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बीमार 15 छात्राओं को हुआ वायल फीवर, सीएचसी में हुआ उपचार

हिलसर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बीमार 15 छात्राओं को हुआ वायल फीवर, सीएचसी में हुआ उपचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):


सीवान जिले के भगवानपुर हाट   प्रखंड के हिलसड़ में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 15 छात्राओं को बुखार , खांसी , सर्दी , जुकाम की शिकायत होने पर बुधवार के शाम वार्डन द्वारा उपचार हेतु सी एच सी में लाया गया । जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी छात्राओं का उपचार किया तथा आवश्यक दवा दी । बीमार छात्राओं में हेना खातून , अंजली कुमारी , सकीना खातून , सबीना खातून , मनीषा खातून , नंदनी कुमारी , रजनी कुमारी , ऋतु कुमारी , रेशमा खातून , गूंजा कुमारी , आनंदनी कुमारी , नेहा कुमारी आदि शामिल थी ।

उपचार किए चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी छात्राएं वायर फ्लू का शिकार हुई है । किसी को हल्की बुखार , तो किसी को सिर दर्द , तो किसी को खांसी सर्दी जुकाम का असर था । सभी का जांचोपरांत दवा देकर वार्डन नीपू कुमारी के साथ विद्यालय भेज दिया गया तथा वार्डन को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए गए । वार्डन ने बताया कि चुकी विद्यालय एवं अस्पताल की दूरी लगभग तीन किलो मीटर है । छात्राएं बीमार होती है उपचार के लिए अस्पताल ले जाना एक बड़ी काम है । उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सक सप्ताह में एक बार भी विद्यालय का भ्रमण करते तो बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच हो जाती ।

 

तीन गिरफ्तार , जेल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के दो गांवों से बुधवार को पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल
भेज दिया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि खैरवा गांव के होरिल राय को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया ।जबकि सरसैया गांव के दो लोगो तारकेश्वर साह एवं नंद किशोर साह को न्यायालय से निर्गत वारंट में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तीनो लोगो को
गुरुवार को जेल भेज दिया गया ।

यह भी पढ़े

गमहरिया में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित

राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना

टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित

डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू

परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!