मशरक सीएससी में परिवार नियोजन के तहत 15महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक में सेविका एनजीओ डॉ स्मृति सिन्हा के नेतृत्व में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत 15महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। सीएससी के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन एक व्यक्ति को उसके होने वाले बच्चों की संख्या को नियंत्रित करने में मदद करता है, और जन्म के बीच की अन्तराल पर निर्णय लेने में मदद करता है।
मौके पर डाॅ चन्द्रशेखर सिंह सहित सेविका एनजीओ के डाॅ स्मृता सिन्हा व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। प्रभारी डाॅ संजय कुमार ने कहा कि जिले से बंध्याकरण हेतु मिले लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी आशा, एएनएम सहित अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। महिला बंध्याकरण के लाभार्थी को दो हजार रूपये एवं पुरुष नसबंदी पर तीन हजार रूपये लाभार्थी को दिया जाएगा।
गत माह इस अस्पताल में एक पुरुष नसबंदी हुआ था। जिन्हे तीन हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। उन्होने कहा कि महिला डिलेवरी के सात दिन के अंदर बंध्याकरण कराने वाली महिला लाभार्थी को तीन हजार रूपये प्रोत्साहन राशि मिलेगा।
यह भी पढ़े
पंचायती राज विभाग में कार्यरत लेखापाल सह आई टी साहयकों ने सांसद का सौंपा ज्ञापन
हमने विकास और विरासत को बनाया अपनी नीति-पीएम
नेशनल हैंडबॉल में कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को चेयरमैन ने किया सम्मानित
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रघुनाथपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही का हुआ उजागर
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रेवाड़ी के पत्रकारों को मिला नववर्ष का तोहफा, मिली दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी
स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पत्नी की पूण्यतिथि पांच फरवरी को