झारखण्ड के 15 वर्षीय अमृत सूरीन हत्या कांड में शामिल मामा-भांजा गिरफ्तार.

झारखण्ड के 15 वर्षीय अमृत सूरीन हत्या कांड में शामिल मामा-भांजा गिरफ्तार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अपराधियों को पनाह देने वाला महताब आलम हथियार के साथ गिरफ्तार.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बसिया अनुमंडल के कुरकुरा थाना क्षेत्र के ईचागुटू निवासी अमृत सूरीन हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। साथ ही हत्यारें मामा-भांजे को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। बसिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि सात मार्च को कुरकुरा थाना क्षेत्र के ईचागुटू दउरी टोंगरी से एक सड़ी गली लाश बरामद हुई थी।

मृतक की पहचान बसिया थाना क्षेत्र के ऊंचडीह कुजरीटोली निवासी 15 वर्षीय अमृत सूरीन के रूप में हुई। मामले में मृतक की मां मारसीलिना के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में एसआईटी गठन कर अनुसंधान शुरू की गई। उन्होने बताया कि ईचागुटू में 26 फरवरी को सिमोन सूरीन की बेटी गीता सुरीन की शादी थी। शाम में प्रीति भोज के बाद आरोपी आशियाना होरो की पत्नी जयवंती भेंगरा भी नाच रही थी। तभी अमृत अपने चार साथियों के साथ आया व जयवंती को जबर्दस्ती खींच कर ले गए।

जिसके पीछे पति आशियाना भी गया, पर अमृत व उसके साथी जयवंती को नहीं छोड़ रहे थे। तभी आशियाना अपने भांजे सूरसेन सूरीन टांगी व दौली के साथ जयवंती के पास पहुंचे तो सभी भागने लगे ,पर अमृत पकड़ में आ गया। जिसकी हत्या दोनों ने मामा भांजे ने मिलकर कर दी। शव छुपाने की नीयत से टोंगरी में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दौली व टांगी भी बरामद कर लिया गया है। मौके पर इंस्पेक्टर बैजू उरांव,थाना प्रभारी छोटु उरांव,अनिल लिंडा व अनिल मंडल मौजूद थे।

रांची के बरियातू थाने की पुलिस ने अपराध की योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस की टीम ने बरियातू के सत्तार कॉलोनी में छापेमारी कर एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, दो शातिर अपराधी वसीम गोजा और चिंकू उर्फ देवा मौके पर से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम महताब आलम है और वह सत्तार कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 11 जिंदा कारतूस के अलावा चाकू व चार मोबाइल बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि इनमें से दो मोबाइल वसीम गोजा व देवा का है।

जानकारी के अनुसार बरियातू थानेदार सपन महता को सत्तार कॉलोनी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए शातिर अपराधी के छुपे होने की सूचना मिली। थानेदार के नेतृत्व में गठित टीम ने बीते मंगलवार की रात सत्तार कॉलोनी में महताब आलम के घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही शातिर अपराधी वसीम गोजा और देवा मोबाइल छोड़कर घर के पीछे के रास्ते से दो पिस्टल लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ा भी, लेकिन वे भाग निकले। मौके पर से पुलिस की टीम मकान मालिक महताब आलम को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से चाकू, गोली समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इधर, बरियातू पुलिस ने फरार हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।

जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचा था गोजा
बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी वसीम गोजा इन दिनों जमीन पर कब्जा दिलाने का काम कर रहा है। बरियातू की किसी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए ही वसीम अपने साथी के साथ तीन दिन पहले सत्तार कॉलोनी पहुंचा था। तीन दिनों से वह आरोपी महताब के घर पर ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि महताब के साथ मिलकर वह जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए योजना बना रहा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया।

कई मामलों में जेल जा चुका है गोजा
डोरंडा मनिटोला निवासी शातिर अपराधी वसीम गोजा पर रांची के विभिन्न थानों में लूट, हत्या समेत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गोजा आधा दर्जन बार जेल भी जा चुका है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!