पुलिस से खफा 15 साल की लड़की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेगी शिकायत,क्यों?
लड़ाई के लिए तीन लड़कियों को लेकर पहुंच गया युवक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बक्सर जिले में तिलक राय के हाता ओपी अन्तर्गत एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय पुलिस टालमटोल कर रही है। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद पूरे मामले से ओपी पुलिस को अवगत कराते हुए अगली सुबह लिखित शिकायत भी दी गई थी, मगर आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। पीड़ित पिछले चार दिनों से अपने माता पिता के साथ ओपी से लेकर एसपी कार्यालय तक का प्रतिदिन चक्कर लगा रही है, लेकिन कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर जाने की तैयारी में है।
लड़की के माता-पिता ने बताया कि 10 जून की शाम घर के बगल में शौच करने गई थी। इसी दौरान गांव के तीन लड़के उसे जबरन उठाकर एक झोपड़ी में ले गए तथा बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की मानें तो घर आने के बाद रोती बिलखती लड़की ने जो आपबीती बताई उससे तत्काल ओपी पुलिस को अवगत कराया गया।
इतना ही नहीं वारदात के अगले दिन तीन युवकों के विरुद्ध ओपी में लिखित शिकायत भी दी गई। पुलिस ने तत्काल एक युवक को हिरासत में भी ले लिया था, मगर प्राथमिकी दर्ज करने की बात तो दूर उसे देर शाम हिरासत से छोड़ दिया गया। युवक अब लड़की के परिवार धमकी भी दे रहा है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि ऐसे संगीन मामलों में भी पुलिस की नकारात्मकता कहीं न कहीं आम जनता के भरोसे को तोड़ रही है। इस मामले में जब ओपी प्रभारी संतोष कुमार से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि पीड़िता की ओर से अभी तक थाने में किसी भी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
बिहार के सीवान जिले में लड़ाई की बात सामने आते ही लोग लड़कों को इकट्ठा करना शुरू करते हैं। मारपीट में हट्टे-कट्टे का साथ मिल जाए फिर क्या कहना। लड़कों के बीच ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। क्या पुरुषों की लड़ाई में महिला को लेकर जाने की बात सुनी है? नहीं सुनी है तो सीवान से सामने आया मामला इसी ओर इशारा करता है। जमीन से मिट्टी लेकर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति अपनी तीन पोतियों को लेकर मारपीट करने पहुंच गया। दूसरी तरफ के लोग भी उसे देखकर चौंक गए। मामला उल्टा पड़ गया। आंदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सोमवार की शाम थाने में आवेदन देकर गांव के धीरेंद्र सिंह उर्फ भुवर एवं बृजेश सिंह के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में कहा है कि 11 जून की शाम उक्त दोनों व्यक्ति मेरे जमीन से मिट्टी कटवा कर बेच रहे थे। जब इसकी सूचना मुझे मिली तो अपनी तीनों पोती के साथ वहां पहुंच मना किया तो उक्त दोनों ने मेरी तीनों पोतियों के साथ गाली गलौज एवं छेडख़ानी करते हुए मारपीट की। इसके बाद हमलोग अपने घर लौट आए। 12 जून की सुबह मैं अपने बथान में सोया था, उसी समय उक्त दोनों व्यक्ति आए और मुझे उठा कर बोले की मिट्टी कटवाने से क्यों रोक रहा था। इस दौरान गाली गलौज करते हुए मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। मेरे शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख सभी फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शादी की नीयत से अपहरण मामले में प्राथमिकी
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 दिन पूर्व एक विवाहिता का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया। इस मामले में अपहृता के पिता ने थाने में आवेदन देकर सारण के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया निवासी नीरज कुमार सिंह, अमित सिंह, प्रियंका देवी, श्रीराम सिंह के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री एक शादी समारोह में कुछ दिन पूर्व अपने मायके माघर आई थी। दो जून की शाम वह कुछ सामान खरीदने माघर बाजार गई थी। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। इसी क्रम में पता कि उसका अपहरण उक्त लोगों द्वारा शादी की नीयत से कर लिया गया है ।
- यह भी पढ़े….
- रांची पुलिस ने दंगाइयों का फोटो सार्वजनिक स्थानों पर लगाया,क्यों?
- बिहार के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना क्यों नहीं पसंद आ रही है?
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सफल क्रियान्वयन को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण
- पकड़ुआ बियाह क्या होता है, क्यों होता है, कैसे होता है, कब से शुरू हुआ?
- कैसे हो गया डाक्टर का पकड़ौआ विवाह?