गोरेयाकोठी के सरेया सामुदायिक किचेन में 150 लोगो ने भोजन किया
भाजपा नेताओं ने बांटा मास्क व साबुन
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार)
गोरेयाकोठी के लीलारो पंचायत के सरेया दुर्गा
मंदिर के पास प्राथमिक बिद्यालय स्थित सामुदायिक
किचेन में मंगलवार को 150 लोगो ने भोजन
किया ।लाभुकों को दाल, भात, सब्जी और पापर
भोजन कराया गया । भोजन करनेवालो में
लक्ष्मण रावत, भुट्टी माझी, जानकी रावत, इनरजित
प्रसाद, दीना ठाकुर, महात्मा तिवारी, जयराम
ठाकुर, संजय ठाकुर, गोपाल ठाकुर आदि शामिल
थे । इस अवसर पर संजय ठाकुर ने सरकार
के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि
इस मुश्किल घड़ी में सरकार द्वारा भोजन की
ब्यवस्था से हम गरीबो का दिन अच्छा से बीत
रहा है । वही भाजपा प्रखंड मंडल अध्यक्ष दक्षिणी प्रमोद तिवारी, महामंत्री खिलानंद सिंह, मंडल उपाध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी, कुबेर प्रसाद, मुकेश साह,संजय भारती,भरत चक्रवर्ती,सुनील माझी, सुदर्शन ठाकुर, निरज ठाकुर, गोपाल पटेल आदि ने मास्क
साबुन वितरित किया।
यह भी पढ़े
कई देश बुजुर्गों की बढ़ती और युवाओं की घटती आबादी की समस्या से जूझ रहे हैं.
भगवानपुर हाट की खबरें : लॉकडाउन के उल्लंघन पर भगवानपुर में चार तथा मलमलिया में एक दुकान सील
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई
मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर सीवान नगर में भोजन,मास्क, साबुन, सेनिटाईजर वितरण