बड़हरिया राम जानकी मंदिर में जलाये गये 151 दीप, मनाया गया उत्सव
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्री रामजानकी मंदिर के मठाधीश श्री भगवान दास जी और भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र के नेतृत्व में यूपी के अयोध्या नगरी में श्रीराम जन्म भूमि पूजन के प्रथम वर्ष गांठ पर गौरव एवं स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित दीपोत्सव के अंतर्गत भक्तों ने पांच अगस्त की रात में 151 दीप प्रज्वलित किया गया । बड़हरिया मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मठ परिसर में कोविड 19 के नियमों को पालन करते हुए सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र के नेतृत्व में 151 दीपक प्रज्वलित किया गया और भगवान श्रीराम जी की आरती की गयी । बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र जी ने कहा कि 5 अगस्त, 20 को भारत के सभी श्रीराम भक्तों के लिए गौरव और खुशी का दिन है। उन्होंने ने कहा कि भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में जम्मूकश्मीर से धारा-370 समाप्त हुआ। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा श्रीराम जन्म मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया । पांच अगस्त 20 को सनातन संस्कृति के मानने वालों सभी श्रीराम भक्तों के लिए स्वाभिमान का दिन है। इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश गिरि, राजकिशोर प्रसाद, अशोक मिश्र, परशुराम पांडेय, अशोक शर्मा, शिवजी प्रसाद अनिकेत तिवारी सहित दर्जनों श्रीराम भक्त शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान नगर में भाजयुमो का तिरंगा यात्रा 9 अगस्त को
सर्पदंश में दो मृत के परिजनों को मिले चार-चार लाख के चेक
पचरुखी गांव से 10 लीटर चुलाई शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल