भगवानपुर में नौवे चरण में प्रथम दिन 154 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवे चरण में होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को प्रथम दिन 152 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि मुखिया पद के लिए 12 , सरपंच पद के लिए 2, वार्ड सदस्य पद के लिए 100 , पंच पद के लिए 25 तथा पंचायत समिति पद के लिए 17 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया ।
628 पदों का नामांकन के लिए
प्रखंड कार्यालय स्थित बनाए गए आठ नामांकन काउंटर पर नामांकन लिया गया । 23से 29
नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा अपना अपना पर्चा दाखिल करने
नामांकन लिया जाएगा । जिला परिषद के तीन पदों को छोड़ अन्य सभी पद मुखिया , सरपंच , मुखिया के
लिए अभिलेखा गार में ए आर ओ श्रम पदाधिकारी अमित कुमार के उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया गया । जबकि सरपंच पद के लिए ए आर ओ बी पी एम जीविका ईश्वर चन्द्र कुशवाहा के देख रेख में मनरेगा पी ओ कक्ष में अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया । वार्ड पद के लिए बी आर सी में तीन काउंटर पर तीन ए आर ओ क्रमशः बी सी ओ राजन कुमार , बी ए ओ विनय कुमार तथा कृषि समन्वयक राकेश कुमार ने नामांकन लिया । पंच पद के लिए बनाए गए दो ए आर ओ सी डी पी ओ विनीता तथा कृषि समन्वयक सोनू ने टी सी पी भवन में दो काउंटर पर नामांकन लिया । बी डी सी पद के लिए मनरेगा भवन में आर ओ बनाए गए जे एस एस जितेंद्र कुमार ने अभ्यर्थियों का पर्चा स्वीकार किया ।
यह भी पढ़े
व्हाट्सएप ने स्टिकर पैक्स की नई सीरीज को ऐप का हिस्सा बनाया है।
किसानों की कर्ज माफ करेगी कांग्रेस
शादी में ही दूल्हे की बहन ने कर दी ऐसी बात, तुरंत टूट गया रिश्ता
फैजाबाद रेलवे स्टेशन अब अयोध्या कैंट होगा , बीजेपी सांसद के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी