कौड़िया के वार्ड 12 के 155 घरों  को एक माह से नहीं मिल रहा नल जल का पानी

कौड़िया के वार्ड 12 के 155 घरों  को एक माह से नहीं मिल रहा नल जल का पानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड 12 में जल मीनार पर लगी पानी टंकी के फटने से बीते एक माह से पे जल की आपूर्ति ठप हो गई है।जिससे वार्ड के 155 घरों में शुद्ध पे जल नसीब नहीं हो रहा है लेकिन अभी तक पानी टंकी को अभी तक बदला नही गया ।। ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी को बदलने के लिए डीएम व मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। ग्रामीण रामानन्द महतो , सतेंद्र महतो , विकास साह, दिलीप चौहान , प्रमोद साह ने बताया कि बरसात लगातार होने से ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर है।इन दूषित जल के पीने से डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है ।जबकि सरकार ने शुद्ध पे जल सभी को उपलब्ध कराने के लिए वार्ड स्तर पर लाखों रुपया खर्च कर हर घर नल का शुद्ध जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करा रखी है।

इस संबंध में डीपीआरओ राज कुमार गुप्ता ने बताया की संबंधित अधिकारी से बात कर नया पानी टँकी लगवाने तथा जलापूर्ति की व्यवस्था अविलम्ब करवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़े

कथावाचक पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं.

भागकर शादी करने जा रहा था प्रेमी युगल, रास्ते में हो गया अपहरण.

सारण के पानापुर में बारात में नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, विवाह के मंडप से भागा दूल्हा 

रेस्तरां  में एक व्यक्ति ने  2800 का खाना खाया और  वेटर को दी 12 लाख की टिप 

Leave a Reply

error: Content is protected !!