*वाराणसी में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई, मकबरे पर दी गयी श्रद्धांजलि*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 15वीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके मकबरे, दरगाह फातमान में मनाई जा रही है। माहे मोहर्रम की 11 तारीख़ को इस वर्ष पुण्यतिथि पड़ने की वजह से उस्ताद की कब्र पर किसी भी प्रकार का संगीत का कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया है। उस्ताद की कब्र पर उनके चाहने वालों ने उनका पसंदीदा नौहा (शोक गीत) ‘मारा गया है तीर से बच्चा रबाब का’ पढ़कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा लोगों ने फातेहा पढ़ा और पुष्प अर्पित किया। यह नौहा इमाम हुसैन के उस 6 माह के बच्चे की याद में पढ़ा जाता है जिसे कर्बला के मैदान में उस वक़्त के दुर्दांत आतंकी यज़ीद के आदेश पर उसकी सेना ने तीन दिन का भूखा और प्यासा शहीद कर दिया था। इसके अलावा कुरानख्वानी भी की गयी। वहीं उस्ताद के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश तिवारी भी पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय सहित राघवेंद्र चौबे, मनीष चौबे, प्रिंस राय खगोलन, अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी, शफक, इकबाल इलाही, फुरकान इलाही, मोहम्मद आरिफ, नजमुल हसन, हादी हसन आदि लोग मौजूद रहे।