16 अप्रैल ? भारतीय रेलवे परिवहन दिवस पर विशेष
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
16 अप्रैल, 1853 को भारत में रेलवे परिवहन की शुरुआत हुई थी। पहली बार भारत में पैसेंजर ट्रेन महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से थाणे के बीच लगभग 34 किलोमीटर चलाई गई थी। यह सफर तय करने में लगभग 45 मिनट का वक्त लगा था, जिसमें 14 डिब्बे और 400 सवारियां बैठी थी। यह ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड डलहौसी के कार्यकाल में चलाई गई थी। इसी दिन इसलिए भारतीय रेल परिवहन दिवस मनाया जाता है।
भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है। साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।
भारतीय रेलवे में 1,21,407 किमी का ट्रैक और 67,368 कि.मी. का मार्ग है जिस पर 8000 से ज्यादा स्टेशन बने हुए हैं।
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में हुई थी और भारतीय रेलवे का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
1951 में, रेलवे मंत्रालय के तहत, राष्ट्रीयकृत होने के बाद भारतीय रेलवे का गठन किया गया था। 1951 में, ग्रेट इंडिया प्रायद्वीपीय रेलवे, बंगाल रेलवे इत्यादि जैसी सभी मौजूदा कंपनियों को भारतीय रेलवे बनाने के लिए राष्ट्रीयकृत किया गया था।
यह भी पढ़े
16 अप्रैल ? विश्व आवाज दिवस पर विशेष
16 अप्रैल ? वीर हनुमान प्रकटोत्सव दिवस पर विशेष
रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर
प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना से 330 रूपये में मिला दो लाख रूपये
लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में युवती ने फांसी लगा दे दी जान, क्षेत्र में सनसनी
वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान