बोकारो में बिहार के रहने वाले 16 साईबर अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड की बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए बिहार के रहने वाले 16 साईबर अपराधियों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है.बोकारो जिले की सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर साईबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था.सभी गिरफ्तार अपराधी बिहार के अलग अलग जिले का हैं।
फेसबुक और इस्टाग्राम में अपना एड पोस्ट कर ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फी के नाम पर लोगों से मोटी रकम की ठगी करते थे। इसके अलावा ये अपराधी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते थे.
उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते हैं,जिसमें हेल्पलाइन नंबर और कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड मिलता है तब कस्टमर हेल्पलाइन नं० पर संपर्क करते हैं,जो इनके पास लग जाता है और ईनाम की राशि/ वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग ली जाती है।
यह भी पढ़े
हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
हैदरगढ़ प्रधान संघ ने किया राजू भैया का भव्य स्वागत
शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ, छात्र कल्याण योजनाओं की दी गयी जानकारी
क्या मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव होना चाहिए?
सीवान में स्वाद के नए लजीज़ ठिकाने का आगाज
क्या कांग्रेस राम मंदिर को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है?