प्राथमिक विद्यालय के 160 शिक्षक सोनपुर डायट में लेंगे छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
छुट्टी में प्रशिक्षण होने से नामित शिक्षको में है आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर प्रखण्ड के एक से पांच वर्ग के नामित शिक्षको का छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है।सरकार द्वारा शिक्षको में गुणवत्ता का विकास तथा शिक्षण प्रक्रिया से अवगत कराने के उधेश्य से शिक्षको को प्रशिक्षण की ब्यवस्था की गई है।
अमनौर के नामित प्रशिक्षु अध्यापकों को 27 अगस्त की सँध्या तक डायट सोनपुर में योगदान करना है। प्रथम बैच 28 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा। प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण के लिए कक्षा एक से दो वर्ग के 60 शिक्षक जबकि वर्ग तीन से पांचवी वर्ग के नामित 100 शिक्षको को प्रतिनियुक्त किया गया है।
तीन से पांच वर्ग के नामित शिक्षको में एक विद्यालय से दो जबकि एक से दो नामित शिक्षको में एक शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए जाना है।प्रशिक्षण के लिए हर विद्यालय से तीन तीन शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे है।
कुछ ऐसे विद्यालय है जहां दो से तीन मात्र शिक्षक है। तीनो शिक्षक प्रशिक्षण में जा रहे है।
प्रखण्ड में कुछ ऐसे नव सृजित विद्यालय है जहाँ दो से तीन शिक्षको के भरोसे बिद्यालय संचालित है।प्रशिक्षण सूची में तीनों शिक्षको के नाम होने से शिक्षको में असमंजस की स्थिति उतपन्न हो गई है।प्रशिक्षण में शिक्षको के जाने से विद्यालय बंद होने की स्थिति बन गयी है।
छुट्टी के समय मे प्रशिक्षण की शुरुआत होने से शिक्षको में है नाराजगी
सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी है साथ ही इस दिन गांव के देवल का पूजा है। 31 अगस्त को रक्षाबंधन है।छुट्टी के दिन प्रशिक्षण आयोजित करने पर शिक्षको में काफी आक्रोश ब्याप्त है। शिक्षको ने कहा कि केके पाठक सर के आने से एक तो छुट्टी मिलती नहीं है। छूट्टी के दिन प्रशिक्षण देना कहा तक उचित है।
शिक्षक नेता शैलेन्द्र यादव हरेश्वर सिंह ने सरकार से छुट्टी के बाद प्रशिक्षण कराने की मांग किया है।
शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि जिस विद्यालय में सभी शिक्षक प्रशिक्षण में है उस विद्यालय में दूसरे विद्यालय के शिक्षको को प्रतिनियुक्त की गई है। पठन पाठन सुचारू रूप से चालू रहेगा।प्रभारी शिक्षक एमडीएम के सामग्री रख विद्यालय छोड़ेंगे।
यह भी पढ़े
मशरक नगर राजद की बैठक में वार्ड अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चुनाव
मशरक में जदयू का ग्राम संसद कार्यक्रम आयोजित, नगर पंचायत अध्यक्ष का हुआ चुनाव
नील नायक पंडित राजकुमार शुक्ल को नमन!
अंतरिक्ष में भारत ने इतिहास रच दिया है,कैसे?
अंग्रेजो द्वारा जेल में नीरा आर्य पर हुई अमानवीय कृत,कैसे?
चंद्रयान-3 मिशन के दो लक्ष्य पूरे,वैज्ञानिक प्रयोग में जुटे लैंडर और रोवर
बेकाबू होकर नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, हादसे में 5 लोगों की मौत