पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना आया अकाउंट में पैसा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू किया था। इस योजना में सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता करते हैं। आज पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी।
बता दें कि पीएम किसान योजना में 6,000 रुपये की राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। पीएम मोदी ने 11 करोड़ किसानों के अकाउंट में किस्त की राशि दी है। यह राशि सीबीडीटी के जरिये ट्रांसफर की गई है।
चलिए, जानते हैं कि आप किन तरीकों से चेक कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिला है या नहीं।
मोबाइल मैसेज:
पीएम किसान की राशि आ जाने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। बता दें कि सरकार जब भी योजना की राशि जारी करती है तो लाभार्थी किसानों को मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाता है। आप मैसेज के जरिेये आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिला है या नहीं।
पासबुक:
अगर पीएम किसान योजना की किस्त से संबंधित कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आता है तो आप बैंक अकाउंट के पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। पाबुक एंट्री करवाने के बाद आप लेटेस्ट ट्रांजेक्शन के बारे में चेक कर सकते हैं।
एटीएम:
एटीएम में जाकर आप मिनी स्टेटमेंट से भी चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में 16वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
अकाउंट में नहीं आई राशि तो क्या करें:
अगर आपके अकाउंट में पीएम किसान की राशि नहीं आती है तो आपपीएम किसान हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप [email protected] पर मे भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
तिहरे हत्या कांड का फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार; दो लाख का था इनाम घोषित
खबर कवरेज के दौरान पत्रकार पर जानलेवा हमला, कैमरा व मोबाइल छीना
कोचिंग जा रहे छात्र को मारी गोली, पटना रेफर; भागते अपराधियों को भीड़ ने जमकर पीटा, तीन गिरफ्तार
यूपी में सिपाही भर्ती पेपर लीक हुए मामले में सामने आया बिहार कनेक्शन,कैसे?
क्या बिहार में जमीन बंटवारे को लेकर नियम तय है?
अखिलेश यादव का खनन घोटाला, एक दिन में 13 परियोजनाओं को मिली थी मंजूरी,कैसे?