मशरक प्रखंड कार्यालय के बाउंड्री के पास 17 बोड़ा कालाबाजारी का चावल बरामद, जांच-पड़ताल शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बिहार राज्य खाद्ध निगम के गोदाम से सरकार द्वारा गरीबों को दिया जाने वाला निवाला में गड़बड़ी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। रविवार को प्रखंड कार्यालय के सटे पीछे बाउंड्री के पास कालाबाजारी का 11 पैकेट चावल बरामद किया गया है।वही ग्रामीणों द्वारा एक युवक को मोटरसाइकिल पर 3 बोड़ी चावल लादे पकड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक गोला रोड का बताया जा रहा है। हिरासत में लिए गए युवक के परिजनों ने बताया कि उसका उस चावल से कोई लेना-देना नहीं है चावल प्रखंड कार्यालय के पास हैं वही युवक वहां से दो किलोमीटर दूर मुन्नी मोड़ के पास हिरासत में लिया
गया है। मामले की सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने मौके पर पहुंच मामले का जांच-पड़ताल किया और बताया कि उन्हें एसडीओ मढ़ौरा ने जांच-पड़ताल के लिए भेजा है जाच के दौरान बोड़ी में चावल हैं।जो हाथ सिलाई हैं।वही ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पुलिस के सुपुर्द किया गया है बोड़े में बंद चावल को जप्त कर जिम्मेनामा पर जनवितरण प्रणाली दुकानदार मोहन ओझा को दे दिया गया।मामले में सूत्रों ने बताया कि गोदाम से अवैध चावल निकाल कर बेचा जा रहा था कि ग्रामीणों ने हो हंगामा करना शुरू कर दिया और एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वही बोड़े में सील चावल पर बिहार राज्य खाद्ध निगम का टैग लगा हुआ है। वही मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। वही पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
कोरोना पार्ट-2:दुकानदार ने बिना मास्क पहने ग्राहकों की जुटाई भीड़ तो प्रशासन ने दुकान को किया सील
विश्व शक्ति देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का होगा आयोजन
प्रेमिका की बेटी से प्रेमी ने की दरिंदगी, आम के बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म
अयोध्या-हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ महंत कन्हैया दास की नृशंस हत्या
चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म