11 हजार 786 रुपये के बांड पर 17 साल की नाबालिग का निकाह हो गया, शौहर के घर से की गई बरामद

11 हजार 786 रुपये के बांड पर 17 साल की नाबालिग का निकाह हो गया, शौहर के घर से की गई बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में दहेज उन्मूलन और बाल विवाह रोकने का अभियान छेड़ रखा है, लेकिन यहां दोनों कानूनों धज्जियां उड़ाए जाने के बाद पुलिस ने 17 साल की लड़की को निकाह के बाद शौहर के घर से बरामद किया। मामला सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र के मनपोर पंचायत की है जहां एक गांव में 17 वर्ष की नाबालिग का जबरन निकाह कराया गया।

कम उम्र में निकाह कराने की सूचना मिलने पर बचपन बचाओ आंदोलन (BBA)के सहायक प्रोजेक्ट ऑफिसर मुकुंद कुमार चौधरी ने डीपीओ आईसीडीएस एवं पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई राकेश कुमार रंजन को दी। सूचना मिलने पर एसडीओ सह बाल विवाह निषेध अधिकारी सदर प्रशांत कुमार ने गांव में बाल विवाह रूकवाने के लिए अंचलाधिकारी परिहार प्रभात कुमार, बेला थानाध्यक्ष चन्द्र भूषण सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकंद कुमार चौधरी एवं बेला थाना की पुलिस को मौके पर भेजा। हालांकि जबतक पुलिस पहुंची, तबतक निकाह संपन्न हो चुका था।

लड़का पक्ष फरार
पुलिस के आने की भनक लगते ही लड़के वाले फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के रिवाज के अनुसार बच्ची की शादी 11,786 रूपए का मोहर देन एवं बंध पत्र बनवाकर करवा दी गई थी। हालांकि, पुलिस प्रशासन इस शादी को अवैध करार दिया है और ऐसा करने वाले के विरुद्ध कारवाई की गई।

जबरन कराया जा रहा था निकाह
बचपन बचाव के कार्यकर्ताओं को लड़की की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी की शादी जबरन कराई जा रही थी। पुलिस लड़का के घर पहुंचकर नाबालिक बच्ची को वहां से मुक्त करवाया। गुरूवार को नाबालिग को 164 का बयान के लिए कोर्ट लाया गया।
दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष ने बताया कि परिहार सीओ के आवेदन पर स्थानीय थाना में दोषियों के विरूद्ध FIR दर्ज़ करवाया गया है । बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने बताया कि नाबालिगों के साथ जबरन विवाह जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन के इस तरह के समन्वित प्रयासों से निश्चित रूप से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। बाल विवाह के खिलाफ कानून में सख्ती से अमल करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े

आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा

सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!

सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?

भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?

अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!