286 मतदान केन्द्रों पर लेगेगे 1716 चुनाव कर्मी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान(बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायत में
बनाए गए 286 मतदान केन्द्रों पर 1716 चुनाव कर्मी लगाए जायेगे । यह जानकारी प्रखंड
निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 631
पदों का चुनाव होगा । जिसमे 280 वार्ड सदस्य , 280 ग्राम कचहरी पंच , 20 मुखिया , 20
सरपंच , 28 पंचायत समिति सदस्य तथा 3 जिला परिषद सदस्य का चुनाव होगा । उन्होंने बताया कि प्रति बूथ एक एक पी ओ , पी 1 , बन पी 2 तथा पी 3 ए बी सी होगे । उन्होंने बताया
कि कुल मतदान कर्मियो का लगभग 20 प्रतिशत कर्मी रिजर्व रखा जाएगा । इसके अलावा पी सी सी पी 149 होगे । जो मतदान केंद्रों तक ई वी एम पहुंचने , लाने के साथ साथ पेट्रोलिंग भी
करेगे । उन्होंने बताया एक पी सी सी पी को अधिकतम दो मतदान केंद्रों की जिम्मेवारी होगी ।
यह भी पढ़े
सुबह से गायब बच्चे का शव शाम में घर के समीप मिला गढ़ा से
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में खाद्य एवं पोषण पर गोष्ठी आयोजित
लगातर हो रही मूसलधार बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त
बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो जाता है लद्धी बाजार