ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 54वां मैच खेला जाना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होने वाला है। मौजूदा आईपीएल सीजन में प्वॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति देखकर समझ नहीं आ रहा है कि गुजरात टाइटन्स के अलावा और कौन सी तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। मुंबई इंडियंस और आरसीबी दोनों के खाते में 10-10 मैच खेलने के बाद 10-10 प्वॉइंट्स हैं। दोनों ने ही अभी तक पांच मैच जीते हैं और इतने ही मैच गंवाए हैं। मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है और इससे पहले आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की मुलाकात हुई मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से। भले ही आए दिन विराट कोहली की तुलना सचिन से की जाती हो, लेकिन खुद विराट मानते हैं कि उनका तेंदुलकर से कोई मेल नहीं है। सचिन को वह अपना आइडल मानते हैं। आईपीएल के आधिकारिक पेज पर विराट और सचिन की मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया गया है।
फैन्स यह वीडियो देखकर पगला से गए हैं। इस वीडियो में आप एक फ्रेम में 175 इंटरनेशनल शतक देख सकते हैं। विराट कोहली 75 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं, जबकि सचिन के खाते में 100 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। इंटरनेशनल शतकों का शतक लगाने वाले सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स तेंदुलकर के नाम ही दर्ज हैं।
पंजाब किंग्स की गले की हड्डी बन गए हैं करोड़ों में खरीदे गए सैम करन?
रसेल-रसेल छोड़ फैन्स चिल्लाते हैं रिंकू-रिंकू, कौन है बेस्ट फिनिशर?
इस वीडियो पर कुछ ऐसे कमेंट्स हैं, जो आपका दिल जीत लेंगे। जैसे एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इन दोनों ने मिलकर इतने इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जितने श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड मिलकर नहीं लगा पाए हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 59679 इंटरनेशनल रन, 175 इंटरनेशनल शतक और एक आईपीएल ट्रॉफी एक फ्रेम में।