मशरक पीएचसी में शुक्रवार को मिले 18 कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक (सारण) कोरोना से संक्रमितों की संख्या का ग्राफ में लगातार इजाफा होता जा रहा है।मशरक पीएचसी में एक तरफ कोविड-19 जांच में जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी में हुए कोविड-19 जांच में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि शुक्रवार को एन्टीजन कीट से जांच की गई। जिसमें 18 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि गंगौली गांव में 2, चांद बरवा गांव में 1,घोघिया गांव में 1,मशरक गांव में 1,सिकटी भिखम गांव में 1, गोपालपुर गांव में 1,बड़वा घाट गांव में 1, कवलपुरा गांव में 1,बंसोही गांव में 2,किसुनपुरा गांव में 1,गोला रोड में 1, पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में 2, तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव में 1,केरवा गांव में 1,गलिमापुर गांव में 1, पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें तथा घर में सुरक्षित रहें।साथ ही अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन जरूर लें और जिन्होंने भी 45 वर्ष के उपर का पहला डोज नही लिया है वे जरूर वैक्सीन ले। स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत है। डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।आपकी सुरक्षा ही हमलोगो का ध्येय है।
यह भी पढ़े
जाति के आधार पर नहीं, जरूरत के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए.
हक की लड़ाई लड़ने वाली बुलंद आवाज थे चौधरी अजित सिंह.
मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजनों से मिलने सीवान पहुंचे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, बांटा दर्द