18 दिवसीय बिहार राज्य अंडर 17बालिका फूटबाल टीमम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर आज से

18 दिवसीय बिहार राज्य अंडर 17बालिका फूटबाल टीमम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर आज से

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

लक्ष्मीपुर पहुँची विभिन्न जिलों की चयनीत खिलाड़ी

श्रीनारद मीडिया‚ एस मिश्रा‚  मैरवा‚ सीवान (बिहार)

बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा मैरवा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में स्थिति में हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार राज्य अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम के गठन हेतु 16 दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक के नेतृत्व में आयोजित करने का आदेश जारी किया है।

बिहार राज्य फूटबाल संघ के सचिव के अनुसार इस तरह के आयोजन से ग्रामींण क्षेत्रों में लड़कियाँ फूटबाल खेल कैरियर बनाने हेतू उत्साहित होंगीं । रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा गुवाहाटी में 17 जून से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की 20 सदस्यीय टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर हेतु बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी को यह जिम्मेवारी दी गई हैǃ

इसके लिए बिहार राज्य फूटबाल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन का आभार प्रकट करते हैं जिन्होनें बिहार टिम को धारदार बनाने हेतू हमें जिम्मेवारी दी है ।  इस टीम का प्रशिक्षण एवं चयन बिहार राज्य फुटबॉल संघ के बालिका टीम प्रशिक्षक असगर हुसैन, दानापुर रेल फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक सफीक अंसारी,एवं सुन्दरदेव रावत के नेतृत्व में किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार राज्य केविभिन्न जिलों से पूर्व से हीं 35 बालिका खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है ।

इनका प्रशिक्षण 26मई से 12 जून 2022 तक किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण खान-पान, खेल उपकरण, एवं किट की व्यवस्था आर एल बी एस ए फाउंडेशन मैरवा के द्वारा किया जा रहा है ।

सिवान जिले में महिला फुटबॉल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर दूसरी बार आयोजित की जा रही है इसके पूर्व दरौली प्रखंड के दोन गाँव में वर्ष 2013 में संजय पाठक के नेतृत्व में हीं बिहार राज्य जूनियर महिला फुटबॉल टीम का चयन एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था,

उस टीम ने राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया था ।बिहार टीम के चयन एवं प्रशिक्षण को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए आर एलबी एस ए फाउंडेशन की एक बैठक आयोजित की गईǃ

जिसमें सर्वसम्मति से खिलाड़ियों के हर सुविधा एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया । रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी को दायित्व मिलने पर सिवान जिला आईएमए के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी ,अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामा जी चौधरी, राम इकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉ रीता सिन्हा, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स

अकैडमी मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा ,आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा,संगीता देवी पूनम देवी सहित कई लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है एवं हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।

यह भी पढ़े

कौन है कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक?

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा,क्यों?

क्या क्‍वाड कूटनीतिक मोर्चे पर चीन की करारी हार है?

आखिर चीन का क्‍वाड से क्‍या बैर है,उसने क्‍वाड की तुलना नाटो से क्‍यों की?

Leave a Reply

error: Content is protected !!