18 दिसम्बर ? अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
विश्व में प्रवासियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर को हर साल ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया।
इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए शिक्षित करना है कि हर प्रवासी का सम्मान के साथ व्यवहार करना मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। यह दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखता है।
किसी भी देश का नागरिक जब काम की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस जाता है, तो उसे प्रवासी कहा जाता है। जैसे – यदि कोई भारतीय नागरिक अमेरिका, सऊदी या किसी और देश में जाकर वहां बस जाता है तो प्रवासी भारतीय कहा जाता है। अमेरिका, चीन, रूस, जापान समेत कुछ ऐसे देश हैं, जहां बड़ी संख्या में दुनिया भर से आए प्रवासी बसते हैं।
यह भी पढ़े
बेलोरो के धक्के से बाइक सवार माँ- बेटा घायल
दो युवकोंं की अनोखी प्रेम कहानी, एक-दूसरे की बहन से दिल लगा बैठे, पढ़े फिर क्या हुआ
बिहार में ठंड के असर को देखते हुए बंद हो सकते हैं स्कूल
बोधगया में बम ब्लास्ट मामले में तीन को उम्रकैद, पांच को 10-10 साल की सजा
सिधवलिया की खबरें : वृद्ध महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत