हैदराबाद से धर्म का प्रचार करने बिहार पहुंचे 18 लोग गिरफ्तार, स्कूल में घुसकर बच्चों को देने लगे उपदेश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कैमूर जिले में हैदराबाद से धर्म का प्रचार करने आए लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में महिला और पुरुष शामिल हैं। इनमें से 13 लोग तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले हैं। वहीं, चार स्थानीय लोग और एक वाराणसी का निवासी है। सभी लोग भगवानपुर थाना क्षेत्र के निबिया गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल में धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार करने के लिए जबरन घुस गए। वे बच्चों को प्रार्थना कराने लगे और उपदेश देने लगे। इसके बाद स्कूल के हेडमास्टर ने पुलिस को बुला लिया।सूचना मिलने पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने उनकी तीन कारें और ईसाई मिशनरी से जुड़ीं किताबें जब्त कीं। धर्म का प्रचार प्रसार करने आए लोग स्कूल में बच्चों को ये किताबें बांट रहे थे। हालांकि, जांच में कार से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र राम के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसडीपीओ के अनुसार, प्रधानाध्यापक ने सूचना दी थी कि बिना पूर्व सूचना एवं उनकी अनुमति के उनके स्कूल में कुछ लोग जबरन प्रवेश कर गए। वे बच्चों को उपदेश देकर किताबें बांटने लगे। इस मामले में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के अलावा मिशनरी से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई है। थानाध्यक्ष सभी 18 लोगों को हिरासत में लेकर भगवानपुर थाना पहुंचे और इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
यह भी पढ़े
फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी
रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार