सलेमपुर में गंडक नदी में 18 वर्षीय किशोरी डूबी, शव की खोज जारी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सलेमपुर घाट के समीप नारायणी नदी में स्नान करने गई 18 वर्षीया किशोरी गंडक नदी में डूबकर लापता हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि सलेमपुर बाजार निवासी गौतम साह की बेटी काजल कुमारी अपनी मां लक्ष्मीना देवी के साथ शनिवार को गंडक नदी में स्नान करने गई थी।
संतुलन बिगड़ने के कारण युवती गंडक नदी के तेज धार की तरफ गिर पड़ी। युवती की मां लक्ष्मीना देवी बेटी को बचाने के लिए काफी कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। लक्ष्मीना देवी ने घर पहुंचकर आसपास के लोगों एवं परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही बरौली के अंचल पदाधिकारी केके चौबे तथा सिधवलिया थाने की पुलिस सलेमपुर घाट पहुंच गई है।
अधिकारियों की मांग पर एनडीआरएफ की टीम भी सलेमपुर घाट पहुंच गई है। गंडक नदी में लापता युवती की तलाश चल रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि लापता युवती के पिता ने थाने में आवेदन दिया है। इसके आधार पर छानबीन की जा रही है। उधर घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़े
आलापुर की एसडीएम रोशनी यादव के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी
पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर विरोध,क्यों?
रघुनाथपुर : डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग करा रहा है फॉगिंग
रघुनाथपुर:धनतेरस के लिए सज कर तैयार है बर्तन,गहने, झाड़ू व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें
अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत
किसानों के बीच हुआ मिनी किट सरसों राई बीज का वितरण