Breaking

मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट पकडे गए 188 यात्री! लगा 57200 का जुर्माना!

मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट पकडे गए 188 यात्री! लगा 57200 का जुर्माना!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क::

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक   प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आज बुधवार को औड़िहार स्टेशन को आधार बनाकर पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान वाराणसी सिटी –औड़िहार, औड़िहार-जौनपुर, औड़िहार-मऊ एवं औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, बलिया- प्रयागराज रामबाग मेमू एक्सप्रेस, बनारस- भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित गाड़ी, छपरी-दुर्ग मेल एक्सप्रेस, तथा गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिन्लस सहित विभिन्न गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार के साथ 17 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के आठ जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों समेत कुल 188 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 57200 (संत्तावन हजार दो सौ रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया ।

इस टिकट जाँच अभियान में कुल 38 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया। उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!