मेल ID हैक कर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
12 फर्जी सिम, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
अलवर पुलिस ने ग्राम बेरा का बास से साइबर ठगी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 1 दर्जन फर्जी सिम, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। ये बदमाश दूसरे लोगाें की ई-मेल ID हैक कर वारदात करते थे।
मेल आईडी हैक करने के बाद परिचितों को वॉट्सऐप पर मैसेज कर पैसे की मांग कर ठगी करते थे। जिनके कब्जे से दो मोबाइल, 7 हजार रुपए मिले हैं। वहीं कई फर्जी पे-टीएम व फोन-पे अकाउंट से ट्रांजैक्शन भी मिला है। पुलिस इसकी जांच में लगी है।
वॉट्सऐप पर फर्जी ID बना ठगी
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि असल में ये बदमाश किसी व्यक्ति की मेल आईडी हैक कर उसके परिचितों के मोबाइल नंबर जुटा लेते हैं। फिर उनके नाम से फर्जी वॉट्सऐप आईडी बना लेते हैं। आईडी बनने के बाद उसी के परिचितों को मैसेज कर रुपयों की मांग करते हैं।
बहुत जरूरी काम होने के चलते उन्हीं के खास लोगों से पैसे की मांग की जाती है। कुछ लोग पैसे डाल देते हैं। यह पैसा उनके बनाए हुए फर्जी फोन-पे व पे-टीएम खाते में पहुंचता है। वहां से तुरंत पैसे को निकाल लेते हैं।ऐसा आए दिन ठगी होती है। अब पुलिस को सूचना मिलने पर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पड़ताल करने में लगी है।
ये दोनों गिरफ्त में
रवि कुमार पुत्र रामचंद्र जाटव निवासी करीरिया थाना बगड़ तिराहा व भागीरथ पुत्र जगदीश निवासी दादर अलवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक बाइक, 7 हजार रुपए, सिम सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं।
यह भी पढ़े
Tarek Fatah:पंजाब के शेर हिन्दुस्तान के बेटे,लेखक तारेक फतेह का हुआ निधन!
GT Vs MI IPL 2023 Live Score: हार्दिक ब्रिगेड के सामने रोहित पलटन की चुनौती, कुछ ही देर में होगा टॉस
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,कहाँ?