पांच करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रांची/गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में बाटी मोड़ पर 3 महीने पहले हुए 5 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने लूटकांड का मास्टरमाइंड समेत दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. बता दें, डीवाई कंपनी से लूटकांड का मास्टरमाइंड खिरोधर साह उर्फ गुलाब साह है.
घटना को अंजाम देने के बाद गुलाब हजारीबाग के बरही में अपने घर पर पहुंचा और फिर चार दिनों बाद वह फरार हो गया. जिसके बाद उसने बिहार के किसी इलाके में शरण लिया था. इस मामले पुलिस ने मास्टरमाइंड खिरोधर साह उर्फ गुलाब साह और मुन्ना रविदास को कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अपराधी के पास से सात लाख रु. नगद बरामद किया है. बताते चले कि इसे पहले इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 3124 करोड़ रूपया बरामद किया था. गिरफ्तार गिरफतार 6 आरोपियों में राजेश सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अजीत कुमार सिंह, करीम अंसारी, शहजाद आलम और रंजीत कुमार शामिल है.
SP ने किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित
इस मामले में सफल उद्भेदन करने को लेकर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने 3 DSP संदीप सुमन, मुकेश महतो और नौशाद आलम के अलावे जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार समेत 11 अर्म्स गार्ड को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.