दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार
CSP से 10 लाख रुपए लूटने की साजिश, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के औलियाबाद मोड़ से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है।इस मामले की जानकरी सदर एसडीपीओ अमित कुमार मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। इस दौरान बताया गया कि दोनों अपराधी औलियाबाद मोड़ पर अपराध की योजना बना रहे थे। इसी बीच टेक्निकल सेल की मदद से हायाघाट थाना ने दोनों को पकड़ लिया।
CSP से लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि दोनों अपराधी हायाघाट के एक सीएसपी से 8 से 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एसआईटी की टीम, हायाघाट थानाध्यक्ष और टेक्निकल टीम की मदद से दोनों अपराधियों तक आसानी से पहुंच गई। पकड़े गए दोनों अपराधियों में से एक दरभंगा का है। जिसके कमर से दो पिस्टल बरामद की गई है। वहीं, दूसरा अपराधी समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसके पास से एक पिस्टल, दो मोबाइल फोन और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
दोनों ही अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य हैं और इनका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। जिसको पुलिस खंगाल रही है।आगे एसडीपीओ ने बताया कि लूट की घटना से पहले इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। दोनों ही अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
गजब है बिहार पुलिस! मरे हुए इंसान पर गबन की FIR में, कोर्ट ने पूछा- किस नियम के तहत किया
अररिया: मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अररिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, वंशावली के लिए घूस नहीं देने पर रड से युवक को पीटा
पटना में धमकी देने पहुंचा अपराधी लोडेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
रघुनाथपुर प्रखंड के चार मजदूरों के मौत पर आश्रितों को मिला बिहार शताब्दी योजना का लाभ