बिहार में 2 हाई सिक्योरिटी जेल बनेंगे, 7 हजार कुख्यात अपराधी और नक्सलियों की लिस्ट तैयार

बिहार में 2 हाई सिक्योरिटी जेल बनेंगे, 7 हजार कुख्यात अपराधी और नक्सलियों की लिस्ट तैयार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अपराध पर नियंत्रण के लिए बिहार पुलिस ने कमर कस ली है. बिहार एसटीएफ की ओर से लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. कहीं ना कहीं एनकाउंटर की देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले दिनों एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने साफ तौर से कहा था कि अगर अपराधी पुलिस को कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली चलाएगी.एसटीएफ ने बनायी लिस्ट: मंगलवार को एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने प्रेस वार्ता में एक ओर घोषणा की.

 

कहा कि सोना लूटने वाले लूटेरों और कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए एसटीएफ की टीम के द्वारा ठोस रणनीति बनाई गयी है. कहा कि बिहार में सभी जिले के लगभग 4000 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इसके साथ 3000 नक्सलियों की भी लिस्ट तैयार है.हाई सिक्योरिटी जेल बनेगा: केंद्र सरकार से कट्टरपंथियों, नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों के लिए हाई सिक्योरिटी जेल बनाने की अपील की है.

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दो जगह चिह्नित कर लोकेशन भेजा गया है. ऐसी जगह पर ही कट्टरपंथियों और नक्सलियों के साथ-साथ कुख्यात अपराधियों को रखा जाएगा.बिहार में बहुत जल्द हाई सिक्योरिटी जेल का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार को दो जगह का लोकेशन भी भेजा गया है. यह काफी सुनसान जगह पर बनाया जाएगा, जहां कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों को रखा जाएगा.”-कुंदन कृष्णन, एडीजी मुख्यालय कम उम्र के अपराधी रडार पर: एडीजी ने कहा कि युवाओं में काफी आपराधिक मामले देखे जा रहे हैं. पढ़ लिखकर युवा गलत कदम उठा रहे हैं.

 

वैसे युवाओं को भी एसटीएफ पहचान कर रही है. टेक्निकल एक्सपर्ट और मानवीय तंत्र के तौर पर पुलिस इन अपराधियों के पीछे लगी है. वैशाली, समस्तीपुर और भोजपुर के अपराधी एसटीएफ के रडार पर हैं.युवाओं से अपील: एडीजी ने युवाओं से और उनके परिजनों से अपील की है कि अपने बच्चों पर खास ध्यान दें. गलत रास्ते को न चुने अन्यथा उसका परिणाम बहुत बुरा होता है. अपराध की दुनिया में आने के बाद उनके माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 

सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों के पास सोने के चैन, कम समय में ज्यादा पैसा और तरह-तरह की गाड़ियां कहां से आ रही है. इन सब चीजों का ध्यान रखें.

संपत्ति जब्त होगी: एडीजी ने बताया कि बिहार में ज्वेलरी शो रूम लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ज्यादातर नवयुवक शामिल हैं. जेल में बैठे कुख्यात लुटेरों के द्वारा अंजाम दिलवाया जा रहा है. कहा कि ऐसे अपराधियों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी.

 

संपत्ति भी जब्त की जाएगी.हाई सिक्योरिटी जेल क्या है?:कुख्यात अपराधियों के लिए अलग से जेल बनाया जाएगा. इसे किसी सुनसान जगह पर बनाया जाएगा. ताकि जेल में मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सके. आवागमन की कोई सुविधा नहीं होगी. अपराधी भागना भी चाहे तो भाग नहीं सके. अपराधी से मिलने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. उसकी पहचान रखा जाएगा.

यह भी पढ़े

दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।

मुस्लिम देशों में कैसे होती है वक्फ संपत्ति की देखरेख?

बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र की मांग तेज हो रही है

Leave a Reply

error: Content is protected !!