वारदात की प्लानिंग करते हुए 2 बदमाश गिरफ्तार
पूर्णिया में लूट करने की रच रहे थे साजिश, दोनों पर आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बेखौफ बदमाश जानकीनगर थाना क्षेत्र के बेलतरी गांव के समीप लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि वे इसमें कामयाब होते, इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मुरहो टोला निवासी मुन्ना कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार और प्रतापपुर निवासी समर राज उर्फ नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
आपराधिक घटना को अंजाम देने की पुलिस को मिली सूचना घटना की जानकारी देते हुए बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि जानकीनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा जिले के दो अपराधी बेलतरी में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने आने वाले हैं। मिली सूचना पर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसके बाद जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए बेलतरी गांव के समीप लूट की साजिश रचते दोनों को हथियार और सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने कबूल किया कि वे बेलतरी के आस-पास लूटपाट की साजिश रच रहे थे।
पुलिस की पूछताछ में अपराधी मुत्रा कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार और समर राज उर्फ नीतीश कुमार पर पहले से ही मुरलीगंज थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।छापेमारी टीम में जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, एएसआई राजाराम, सिपाही संतोष, रिजर्व गार्ड सिपाही उमेश कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़े
शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट
भोजपुर में बाइक पर घूम रहे थे 3 हथियारबंद बदमाश, चेकिंग में पकड़ाए फर्जी लाइसेंस के साथ
दोस्ती के पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में हुए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की
निगरानी विभाग के एसीएस ने अधिकारियों को दिया निर्देश
देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह
पैसे की लेनदेन में चाकू मारकर किया घायल
सीवान की खबरें : स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण