अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मधेपुरा में भाई को कॉल कर मांग रहे थे पैसे, अपहृत युवक सकुशल बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  मधेपुरा में पुलिस ने अपहरण के मामले में फाइनेंस कंपनी के दो रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि 3 सितंबर की शाम में घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रामनगर वार्ड-13 निवासी परमेश्वरी शर्मा ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था।

जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे हीरालाल कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। जिसे छोड़ने के लिए उनके दूसरे बेटे के मोबाइल पर फोन कर रुपए की मांग की जा रही है।प्राप्त आवेदन के आलोक में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना की गंभीरता लेते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, दारोगा अमित कुमार राय, इंद्रजीत तांती तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया।

गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत युवक हीरालाल कुमार को सकुशल बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।जिसमें सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार वार्ड तीन निवासी अमरेंद्र कुमार गुप्ता के बेटे रोशन कुमार और अशोक प्रसाद यादव के बेटे शिवम कुमार शामिल है।

एएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि ये लोग फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का काम करते हैं। समय पर ईएमआई जमा नहीं करने वाले वाहनों को पकड़कर यार्ड में जमा कर देते हैं।साथ ही वाहन मालिक को बंधक बनाकर उनके परिजनों से पैसा वसूल कर छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायालय में अग्रसारित कर दिया गया है। छापेमारी टीम में दारोगा इंद्रजीत तांती, सिपाही सिपुल कुमार, संतोष कुमार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

 

मधेपुरा में गोली मारने मामले में एक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा में श्रीनगर थाना पुलिस ने गोली मारने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इसरायण बेला पंचायत स्थित घोड़दौल गांव निवासी मो मोईन पर जानलेवा हमला कर गोली मारकर जख्मी कर देने मामले में पुलिस ने 35 दिन बाद छापेमारी कर एक अप्राथमिकी अभियुक्त मो शमशेर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि घोड़दौल वार्ड संख्या सात निवासी मो शमशेर के छुपे होने की सूचना मिली. सूचना पाते ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़े

महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल

हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!