मोतिहारी में 2 लूटेरे देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार, व्यवसायी से लूट का बना रहे थे योजना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधी को पुलिस ने धार दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देश कट्टा और गोली बरामद हुआ है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामणपुर मंगलवारी बाजार के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर दुकानदार से रुपए लूटने के फिराक में है।
इसके बाद एसपी ने चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया।
इसके बाद पिपरा थाना की गश्ती पार्टी द्वारा तत्परता, सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए घटनास्थल से दो अपराधी को एक देसी कट्टा, एक कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाने में की गई पूछताछ
गिरफ्तार दोनों अपराधी से थाने में पूछताछ की गई। उसने बताया कि सन कुमार और कुंदन कुमार दोनों पिपरा थाना के रहने वाले हैं। हमलोग एक व्यवासयी को लूटने के लिए आए थे। उसी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस आ गई और हम लोग पकड़े गए। गिरफ्तार दोनों लुटेरा के विरुद्ध पिपरा थाना में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट…नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज
- DGP के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ CCA के तहत होगी कार्रवाई
- 8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
- कटिहार में साइबर ठग का सरगना गिरफ्तार:पूर्व में था बैंककर्मी, लोगों का डाटा बेचते-बेचते खुद ही करने लगा साइबर अपराध
- Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं