20 दिसम्बर ? अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है. एकता का संदेश देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस घोषित किया है.
उद्देश्य : अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस का उद्देश्य है – लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना. दुनिया के विभिन्न देश इस दिन अपनी जनता के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करते हैं.
मानव जीवन दिवस का इतिहास :
सम्मराष्ट्र महासभा 22 दिसंबर 2005 को प्रस्ताव 60/209 ने व्यक्तित्व और गुण के रूप में रचना की थी, संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस थीम को नहीं बदला जाता है. मिलेनियम घोषणा में एकजुटता की पहचान 21वीं शताब्दी में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मूलभूत मूल्यों में से एक के रूप में की जाती है, जिसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो या तो पीड़ित हैं या कम से कम उन लोगों से मदद चाहते हैं जो सबसे अधिक लाभान्वित होते हैं.
यह भी पढ़े
वाराणसी में नंगे पांव अंतर्गृही यात्रा में निकले श्रद्धालु
आयोजित हुआ जगद्गुरु महाराज का 49वाॅ ज्योतिष्पीठाधिरोहण समारोह
आज ही राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला और रोशन सिंह को हुई थी फांसी
चारा काटने गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर गला रेंता