20 जनवरी ? लांस नायक ‘करम सिंह’ के बलिदान दिवस पर विशेष
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
लांस नायक करम सिंह (बाद में सूबेदार एवं मानद कैप्टन) (15 सितम्बर 1915 – 20 जनवरी 1993), परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले प्रथम जीवित भारतीय सैनिक थे।
श्री सिंह 1941 में सेना में शामिल हुए थे और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा की ओर से भाग लिया था जिसमें उल्लेखनीय योगदान के कारण उन्हें ब्रिटिश भारत द्वारा मिलिट्री मैडल (एमएम) दिया गया। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947 में भी लड़ा था
जिसमें टिथवाल के दक्षिण में स्थित रीछमार गली में एक अग्रेषित्त पोस्ट को बचाने में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए सन 1948 में परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
भारतीय रेड क्रास सीवान ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा