इसुआपुर मुख्य मार्ग पर खड़ी ट्रक से 200 लीटर डीजल की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के इसुआपुर में खड़ी ट्रक से 200 लीटर डीजल की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद इसुआपुर: इसुआपुर के हिंदुस्तान मशीनरी बीज भंडार के लिए काशीपुर उत्तराखंड से गेहूं की बीज लेकर आये ट्रक से अज्ञात चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली है.
यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मशरक की तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार में चार चोर आये और एसएच 90 के बगल में खड़ी ट्रक का ताला तोड़कर 40 लीटर के 5 गैलन में डीजल की चोरी कर ली.इस बाबत दुकान के प्रोपराइटर मेराज अहमद ने बताया कि उनके दुकान में तीन ट्रक पर गेहूं का बीज कुशीनगर उत्तराखंड से आया था. देर रात तक ट्रक से बीज को उतारा गया.
धुंध के कारण चालक इसुआपुर में ही रुक गया.जब सुबह उठा तो देखा कि उसके डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है.जब टँकी में झांक कर देखा तो टँकी में डीजल नही है. तब सीसीटीवी फुटेज में देखने पर चोरी की घटना का सारा प्रकरण नजर आया.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया है. साफ दिख रहा है जी सुबह 4:00 बजे कैसे40 लीटर के 5 गलन में 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई है .इस बाबत इसुआपुर थाने में आवेदन दिया गया है.
यह भी पढ़े
रंगदारी के लिए एके-47 से की गयी फायरिंग मामले में विकास सिंह गिरफ्तार
बेखौफ अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
सिर्फ 350 रु. के लिए हत्या ! गर्दन पर चाक़ू से 60 वार, 16 साल का लड़का गिरफ्तार
नवादा में पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में लोन के नाम पर करते थे ठगी
पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत नगद बरामद
अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दबोचा