सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव-एनडीए

सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव-एनडीए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक बुलाई थी. कुछ देर पहले ही यह बैठक समाप्त हुई है. इस बैठक में भाग लेने जदयू, भाजपा, लोजपा (र), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे.

बिहार सरकार में मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने बैठक से पहले बताया था, “हमारे नेता चाहते हैं कि राजग बिहार विधानसभा की 243 सीट में से 220 से अधिक पर जीत दर्ज करे. इसके लिए घटक दलों के बीच सही तालमेल जरूरी है और आज की बैठक इसी उद्देश्य से बुलाई गई है.”

बैठक में क्या-क्या हुआ

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई इस बैठक में एनडीए नेताओं के द्वारा संकल्प लिया कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जायेगा और राजग 220 से अधिक सीटों पर जीतेगी. बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि एनडीए नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत स्तर तक होगी. सभी को सरकार का काम बताना है. मौजूदा सरकार द्वारा किये गए विकास और रोजगार के काम को जनता के बीच रखना है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और हम 2010 से अधिक सीट 2025 में जीतेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष अफवाह उड़ाता है, गलत खबर को मीडिया में उछलता है, उसका मुकाबला करना है. महगठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि इनके नेताओं ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. अब विधानसभा में एनडीए का सम्मेलन होगा, जो भी कार्यक्रम होगा, अब एक साथ ही चलेगा.

क्या बोले लोजपा(र) के प्रदेश अध्यक्ष

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजू तिवारी से जब 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान द्वारा की गई बगावत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 2020 बीती बात हो गई है. बता दें कि चिराग पासवान की बगावत के कारण पिछले चुनाव में जदयू को भारी नुकसान हुआ था और राजग मुश्किल से चुनाव जीत पाया था. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘चुनाव में कई माह बाकी हैं, इसीलिए ऐसे समय में बुलाई गई इस बैठक से कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश जाएगा और वे चुनावी लड़ाई के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे.’’

जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बेहतर सामंजस्य बनाने की जरुरत थी। इसी साल एनडीए की सरकार बनने के बाद ऐसी कोई बैठक नहीं हुई थी। इस बैठक से एनडीए के विधायकों, सांसदों और नेताओ के बीच बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिलेगी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बैठक से पहले कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार विकास के साथ न्याय, रोजगार के नए अवसर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा था कि तय समय पर चुनाव होंगे और एनडीए इसे लेकर चिंतित नहीं क्योंकि एनडीए की सरकार ने बिहार में परिवर्तन लाने के लिए कई कार्य किए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!