मोतिहारी सेंट्रल जेल में लगाए जाएंगे और 206 सीसीटीवी कैमरे
जेल में बंद अपराधी और पुलिस कर्मी पर रखी जायेगी नजर
डीएम और एसपी ने जेल का लिया जाएजा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में सेंट्रल जेल में 206 और सीसीटीवी कैमरे से कैदियों पर रखी जायेगी निगरानी। इसकी जानकारी मोतिहारी डीएम और एसपी ने सेंट्रल जेल मोतिहारी का अचौक निरीक्षक करने के बाद कहा गया। डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा जेल का निरीक्षण करने के बाद बताया की जेल की सुरक्षा और जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की हरकत पर कैमरे से नजर रखी जायेगी। इसके अलावा वहा तैनात पुलिस पदाधिकारी किस तरह से अपना ड्यूटी निभा रहे है इस पर भी सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी।
सेंटर जेल का घंटो किया जांच
औचक निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने कारा में स्थित पुराने खण्ड का जायजा लिया, नये खण्ड में निरीक्षण के दौरान कारा में स्थित किशोर वार्ड का भी जायजा लिया एवं किशोर वार्ड में संसीमित किशोर बंदियों से उनके मुकदमे का ब्योरा एवं उम्र की जानकारी ली।
जेल में बन रहा वर्मी कंपोस्ट
काराधीक्षक ने बताया कि काराधीन बंदियों द्वारा प्रशिक्षणोपरान्त वर्मी कम्पोस्ट का कार्य सुचारू ढंग से किया जा रहा है। प्रत्येक खण्ड में तीन कुडादान बनाया गया है, ताकि सुखा कचरा और गीला कचरा की पहचान कर पूर्ण रूप से विभाजित कर उपयोग में लाया जा सके।
कारा में स्थित शांति वाटिका (पार्क) एवं कारा में स्थित लोहा कमान को उन्होंने स्वयं देखा, जहां सजावार बंदियों के द्वारा लोहे से निर्मित ट्रॉली, गमला स्टैन्ड एवं अन्य घरेलू उपयोग की सजावाट सामग्रियों को तैयार किया जा रहा था।
यह भी पढ़े
शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची बगहा पुलिस को चोरी की 32 बाइक मिली
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल