बिहार के 21 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस सेवा पदक

बिहार के 21 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस सेवा पदक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

वीरता और विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पुलिस पदक से 2 -2 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, देखिये सूची

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक देने की सोमवार को घोषणा की गई. इसमें बिहार पुलिस से जुड़े हुए 21 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसमें वीरता के लिए पुलिस पदक से 2 पुलिसकर्मी, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से 2 पुलिसकर्मी और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से 17 पुलिस वालों को सम्मानित किया जाएगा

राष्ट्रपति का वीरता के लिए पुलिस पदक (पीपीएमजी) और वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने, अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है। सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

वीरता के लिए पुलिस पदक पाने वाले बिहार के पुलिस कर्मियों में एसपी सुशील कुमार (आईपीएस) और सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार शामिल है. वहीं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में प्रीता वर्मा, डीजी (प्रशिक्षण) और अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर, डीजी, (बीएसएपी) शामिल हैं.

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पाने वाले 17 पुलिस वालों में राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा, संजय भारती, रेल एसपी, कटिहार, अंजनी कुमार, एस.डी.पी.ओ., सोनपुर, संतोष कुमार, एस.डी.पी.ओ., सदर छपरा, अजय कुमार, एएसपी, पटना, संजय कुमार पांडे, एस.डी.पी.ओ., सदर समस्तीपुर, वीरेन्द्र कुमार मेधावी, पुलिस निरीक्षक, एस.टी.एफ., पटना, बिन्नू रजक, एएसआई, सीआईडी, पटना, एमडी गुलाम मुस्तफा, एसआई, एसएसपी कार्यालय, पटना, एमडी इस्तखार खान, एसआई सीआईडी, पटना, अंगद सिंह यादव, हवलदार, डुमराँव बक्सर, राहुल कुमार, एएसआई सीआईडी, पटना, इंद्र कमल झा, एएसआई, प्रोहिबिशन यूनिट सीआईडी पटना, विजय कुमार सिंह, हवलदार, एस.टी.एफ., पटना, अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल, नालन्दा, राहुल कुमार, कांस्टेबल, सीआईडी पटना, शंभु कुमार, कांस्टेबल, मुंगेर पुलिस बल शामिल हैं.

यह भी पढ़े

राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए दरोगा से एसडीपीओ बनने का सफर

9वी वाहिनी एनडीआरएफ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली बाइक रैली 

डी. वी. एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान में बड़े धूम धाम से 77वा स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।

77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर

मांझी की खबरें :  दिव्‍यांगता शिविर में अव्‍यवस्‍था से  बैरंग लौटे दिव्‍यांग

शिक्षक नेता मंगल साह को सेवा मुक्‍त करने की,  कार्रवाई का डीईओ ने दिया आदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!