Breaking

मत्स्य उत्पादन केन्द्र से 22 बोतल अंग्रेजी तथा दो लीटर देशी शराब बरामद

मत्स्य उत्पादन केन्द्र से 22 बोतल अंग्रेजी तथा दो लीटर देशी शराब बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ (बिहार)

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चंवर स्थित सहनी मत्स्य उत्पादन केन्द्र के परिसर में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 22 बोतल अंग्रेजी शराब व दो लीटर देशी शराब बरामद किया। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि छापेमारी में पुलिस ने साहनी मत्स्य उत्पादन केन्द्र के पीछे शेड में रखे 750 एमएल के 22 बोतल अंग्रेजी शराब तथा दो लीटर देशी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा साढ़े अठारह लीटर है ।

इस मामले में केन्द्र के संचालक शिव प्रसाद सहनी के खिलाफ मद्य निषेद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है तथा जांचोपरांत अन्य धंधेबाजों का संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब बरामदगी का पूरे क्षेत्र में अभियान जारी है । उन्होंने कहा कि जिस किसी के भूमि से शराब बरामद किया जाएगा ।

उसके भूमि की प्रशासन अधिग्रहण करने करने के लिए जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा एवं भूमि मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । उन्होंने लोगो को आगाह किया कि अगर उनके आसपास कोई शराब का धंधा उसके भूमि पर करता है तो उसकी गुप्त सूचना पुलिस को दें ।

यह भी पढ़े

बिहार में बदल जायेगा इन 20 शहरों का चेहरा, नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम

कहाँ सज गया सलमान, शाहरुख और दीपिका के नाम से बाज़ार?

खतरनाक घाटों को अन्यत्र किया जाएगा शिफ्ट–बीडीओ 

वनों की कटाई पर क्या पूर्ण पाबंदी होगी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!