ट्रक पर लदी थीं 22000 शराब की बोतलें, पुलिस ने डिलीवरी से पहले ही जब्त कीं
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पटना के पास बिहटा में पटना आरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. यहां पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तो ट्रक में 835 कार्टन छिपाकर ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने जब जांच की तो उनमें 22000 अंग्रेजी शराब (liquor) की बोतलें मिलीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है, साथ ही ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है.यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग पटना ने सूचना के आधार पर की है.
पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब अंबाला से पटना लाई जा रही थी. शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया फरार हो गए. बिहटा पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है. शराब माफिया के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.बिहटा थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग के द्वारा सूचना मिली थी कि अंबाला से एक ट्रक में शराब की खेप आ रही है, जिसे पटना में सप्लाई किया जाएगा.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छामा मारा. ट्रक पर धान के लावा में छिपाकर 835 कार्टन रखे गए थे, जिनमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया गया है. चालक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़े
अवैध खनन व परिवहन भंडारण के विरूद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर को किया जब्त
शहीद कप 2024 : रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज से हारकर मुजफ्फरपुर हुआ श्रृंखला से बाहर
शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट क्या बताती है?
एक साथ चुनाव होने पर नई ईवीएम के लिए हर 15 साल में 10000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी,क्यों?