पियूष जैन  के यहां से 200 करोड़ कैश के साथ मिला 23 किलो सोना,  जांच  शुरू 

पियूष जैन  के यहां से 200 करोड़ कैश के साथ मिला 23 किलो सोना,  जांच  शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

कानपुर के धनकुबैर पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डायरेक्टरेट ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) और आयकर विभाग के बाद अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भी इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों से 200 करोड़ कैश के साथ-साथ 23 किलो सोने की ईटें भी बरामद हुई हैं. जिनकी वजह से  इस मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आ रहा है. क्योंकि पीयूष के घर से बरामद सोना स्विट्जरलैंड की दो कंपनियों का होने की आशंका जताई जा रही है.

स्विट्ज़रलैंड के साथ ही इस मामले में सोने की ईंटों का कनेक्शन दुबई से भी हो सकता है. अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम बरामद की गई सोने की ईटों की जांच में जुटी है. दरअसल, पीयूष जैन ने सोने की ईंटों पर अंकित मैन्युफैक्चरिंग डिटेल को मिटा दिया था. डीआरआई की टीम कन्नौज से हुई बरामदगी को लेकर भी जांच कर रही है.

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीमें कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के घर से मिले दस्तावेजों को भी खंगाल रही है. ताकि उसकी संपत्ति से जुड़ी हर एक जानकारी जुटाई जा सके और उसका आंकलन किया जा सके.प्रवीण जैन के खिलाफ भी कार्रवाई जारीउधर, सूत्रों से पता चला है कि डायरेक्टरेट ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की एक टीम ने इस मामले से जुड़े ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है. साथ ही ट्रांसपोर्टर के ऑफिस से 5 पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क भी बरामद की है. इसके अलावा वहां से मिले बहुत सारे दस्तावेज और बिल भी सीज किए गए हैं.

यह भी पढ़े

कोरोना ने सिखाया अपने संसाधनों को विकसित करना.

देश की छवि खराब कर रहे बिगड़े बोल.

शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले अहम बदलाव.

समय पर टीका लगाने वाले लाभार्थियों के लक्की ड्रा विजेताओं को मिला तीसरे सप्ताह का पुरस्कार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!