नेपाल में मायका,यूपी में ससुराल,बिहार में अपराधियों का गैंग चला रही 23 साल की मैडम दीया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नाम दीया नेपाल में मायका,उत्तर प्रदेश में ससुराल और बिहार में चलाती है अपराधियों का गैंग।पूर्णिया पुलिस ने 23 साल की दीया को गिरफ्तार किया है।दीया के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।यूपी की रहने वाली दीया उर्फ मैडम दीया इन दिनों पूर्णिया में छिनतई गिरोह चला रही थी।चोरी का माल वह नेपाल में खपाती थी।दीया का पति और उसकी एक साथी महिला फरार है।पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है।
बता दें कि दीया का मायका नेपाल में है,जिसका फायदा उठाकर वह चोरी का माल वहां बेचती थी।दीया की शादी यूपी के प्रयागराज जिले में रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी।दीया प्रयागराज में रहने के बजाय बिहार में रहकर पूर्णिया में गैंग चला रही थी।
दीया ने पुलिस को बताया कि वह पति के साथ साल भर पहले ही पूर्णिया आई थी।महलदार टोले में किराये के मकान में रहकर वह पति के साथ मोबाइल चोरी और छिनतई गिरोह चलाने लगी।जिस महिला के बुलावे पर वह पूर्णिया पहुंची वह धंधे में उसकी बराबर की पार्टनर है।उसका मायका भी यूपी के प्रयागराज के रघुनाथपुर में ही है और ससुराल पूर्णिया में है।
दीया ने पुलिस को बड़ी बताया कि गिरोह में महिला,उसका पति तथा लगभग आधा दर्जन लड़के शामिल हैं।लड़के राह चलते लोगों के मोबाइल झपट लेते हैं, जबकि सहयोगी महिला मेले और बाजारों में पहुंचने वाले लोगों की जेब से मोबाइल निकालती है।
मधुबनी पुलिस को महलदार टोले में किराये के मकान में चोरी और छिनतई के मोबाइल की सूचना मिली थी। रविवार को जब पुलिस वहां पहुंची तो पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। सभी मोबाइल चोरी के थे।पुलिस ने दीया को गिरफ्तार कर लिया। उसकी सहयोगी महिला और पति राज यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज की महिला अपने पति के साथ महलदार टोले में रहकर गैंग का संचालन कर रही थी। मोबाइल छिनतई एवं चोरी के इस गिरोह के सभी सदस्यों का पता चल गया है। पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार कर लेगी।
यह भी पढ़े
भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी
मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी
वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल