टीबीटी अवार्ड में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का हुआ चयन

टीबीटी अवार्ड में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का हुआ चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

10 सितंबर को पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में होगा आयोजन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

टीबीटी मंच जो कि शिक्षकों के द्वारा संचालित सोशल मीडिया का एक प्लेटफॉर्म है जिस पर शैक्षणिक गतिविधियों के वीडियो डाले जाते हैं। मंच के द्वारा अयोजित टीबीटी अवॉर्ड्स 2023 में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का चयन किया गया है जिसका आयोजन पटना के अनुग्रह नारायण सिन्हा कॉलेज के सभागार में 10 सितंबर को होगा। इस कार्यक्रम में बिहार के 40 शिक्षाविदों और उच्च पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सीवान जिले के भी 22 शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल हैं।

जिले की टीबीटी ग्रुप की मोटीवेटर कनकलता श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित शिक्षक/शिक्षिकाओं में राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब फिरोजपुर के शिक्षक सुजीत कुमार साह, शिक्षिका मीनू गुप्ता, मध्य विद्यालय निखती कलां की शिक्षिका नीतू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कटवार पश्चिमी के जितेंद्र कुमार पड़ित, मध्य विद्यालय गोरेयाकोठी बालक (स्टेट एडमिन) की रश्मि बाला बरनवाल और आकांक्षा मांझी।

प्राथमिक विद्यालय नैनपुरा की नंदा पांडेय, प्रोजेक्ट इंटर कॉलेज पचरुखी की तिलोत्तमा पांडेय, मध्य विद्यालय मखनूपुर की सोनम मलिक , मध्य विद्यालय धनौती के जयप्रकाश राम, प्राथमिक विद्यालय खुशियाल डुमरी की अनुज्ञा सिंह, मध्य विद्यालय बड़कागांव के मनीष कुमार, मध्य विद्यालय मटुक छपरा के श्रीकान्त प्रसाद।

मध्य विद्यालय दूधडा मठिया की ललिता शर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर की वंदना कुमारी चंद्रवंशी, मध्य विद्यालय आकोपुर की संगीता सिंह, पम्मी कुमारी, आरती कुमारी, रोजी कुमारी और मध्य विद्यालय सादिकपुर के धनंजय त्रिपाठी शामिल हैं। टीबीटी मंच के राज्य मीडिया प्रभारी मदन मोहन झा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

यह भी पढ़े

सावधान हो जाइए : सड़क पर बहाया नाले के पानी तो नगर पंचायत करेगा कारवाई

G20 Summit: सम्मेलन में कौन से देश और नेता होंगे शामिल?

रामनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनाया गया मेजर ध्यानचंद जी की जयंती

पिकअप का टायर फटने से बाइक आयी चपेट में, बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी

रक्षाबंधन पर KMUF ने किया हेल्थ कैंप का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!