आस्था का केंद्र साध बाबा के समधी पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के अरूआ गांव स्थित आस्था का केंद्र माने जाने वाले संत शिरोमणि साध बाबा के समधी के प्रांगण में मंगलवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ।
इस अवसर पर यजमान के रूप में डॉ.प्रमोद कुमार सिंह और इनकी पत्नी छाया सिंह पूजा बेदी पर आसीन हुए । आस्था के इस पावन स्थल की मान्यता है की संत शिरोमणि साध बाबा के समधी पर श्रद्धा पूर्वक कोई भी मन्नते मांगता है । वह मन्नत पूरा होती है। ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद एस पावन स्थल पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है ।
इस पावन स्थल्बपर आए दिन राम नाम का अखंड जाप होते रहता है । प्रति सोमवार और शुक्रवार इस समधी पर पहुंच भक्तगण बाबा को खीर भोजन का प्रसाद चढ़ाते है। पुजारी बिंदु सिंह ने बताया की बाबा सबकी सुनते है।
इनसे जो कोई भी सच्चे दिल से फरियाद करता उसे बाबा पूरा करते है। इस अवसर पर करण सिंह,संत नागमणि,वीरेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया विनोद सिंह, शंभू सिंह,रामविचार सिंह आदि भक्त उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
iQOO Neo 7 Pro launch confirmed may launch as a new powerful mid range phone – Tech news hindi
गौरा बाजार में आर्केष्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी, 25 नर्तकी हिरासत में
मशरक की खबरें : मनरेगा के तहत मेट का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को प्रचलन से हटाया,क्यों?
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को प्रचलन से हटाया,क्यों?