24 घंटे का अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भोरहा मठिया स्थित शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर विगत कई वर्षों से आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सोमवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ .
कलशयात्रा में शामिल होने के लिए कोंध ,भोरहा ,रामपुररुद्र ,रामदासपुर आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए थे .रंग बिरंगे परिधानों में सजे सैकड़ो श्रद्धालु पूजास्थल से माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी से जलभरी की .इस दौरान भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था .
यह भी पढ़े
बड़हरिया में पक्का मकान बनाकर सड़क का किया अतिक्रमण
पौधा नष्ट किए जाने पर पर्यावरणविद् ने हथुआ थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी
शीत युद्ध की दस्तक,दो धड़ों में बंटी दुनिया.
“मुरादों के ऊपर दौड़ने वाली ट्रेन बाजार फ़िल्म की त्रासदी है।”-प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी