राजपुर के काली मंदिर में 24 घण्टे का अष्टयाम शुरू
विगत 28 वर्षो से होते आ रहा है कीर्तन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर गांव में रविवार को मां काली स्थान पर 24 घंटो का महाअष्टयाम आचार्य निरंजन मिश्रा व यजमान शिवजी सिंह द्वारा पूजा पाठ करने के उपरांत ही शुभारंभ हो गया।
वर्ष 1994 के सावन महीने से राजपुर निवासी सह फौजी ऋषिदेव दुबे मां काली के मंदिर में जनसहयोग से किर्तन कराने का संकल्प लिया.जो ग्रामीणों की मदद से लगातार 28 वें वर्ष भी शुरू हुआ ।
अष्टयाम सावन के अंतिम सोमवारी के दिन समापन होगा।सुप्रसिद्ध ब्यास पवन कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ कीर्तन गवनई से दर्शकों व श्रोताओं का मन मोह लिया।
मौके पर मकसूदन दुबे , जितेन्द्र सिंह , मोहन भगत , मुन्ना भगत , अभय कुमार , संतोष कुमार , ब्रजेश दुबे आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं, जन सेवा ही राष्ट्र सेवा – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
शिक्षक संघ चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल ने जीत हासिल कर इतिहास रच दी
आरसीपी सिंह ने जेडीयू पार्टी से दिया इस्तीफा.
चहकोत्सव के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जगदीप धनखड़ को 528 और मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट