विशेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक ग्राम मशरक पश्चिम टोला स्थित विशेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में 24 घंटा सामूहिक अखंड अष्टयाम को ले आचार्य रामजन्म तिवारी एवं अन्य आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में यजमान के रूप में समाजसेवी नरेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी वीणा देवी कलश यात्रा का नेतृत्व किया।
कलश यात्रा मशरक पश्चिम टोला होते हुए विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए मशरक सियरभुका होते हुए देवरिया उज्जैन टोला घोघारी नदी के घाट पर पहुंचा जहां आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल बोझी कर कलश यात्रा अपने गंतव्य स्थान विशेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंचा।
कलश यात्रा में भ्रमण के दौरान सभी श्री राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम का नारा लगाया जा रहा था। आचार्य रामजन्म तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा विशेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में काफी धुमधाम साथ अखंड अष्टजाम हो रहा है। बाबा विशेश्वर नाथ का कृपा अपरंपार है। जो भी भक्त दिल से बाबा विशेश्वर नाथ से वर मांगते हैं, बाबा विशेश्वर नाथ उस भक्त की मनोकामना को अवश्य पूर्ण करते हैं।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से यजमान नरेंद्र सिंह, आचार्य रामजन्म तिवारी, पुजारी सागर पाण्डेय, कामेश्वर सिंह,सुदीस सिंह,बबलु सिंह, चन्दन कुमार सिंह, बिट्टू सिंह, कुन्दन कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सकलदीप सिंह,गणेश पाण्डेय,मनिष कुमार सिंह के साथ साथ ग्राम के सभी माताएं और बहनें एवं युवा साथी सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़े
सीवान में आईसा ने सीएए का किया विरोध
माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त
विशंभर पुर पुलिस ने शराब की खेप को किया बरामद
फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया और एईएस जेई से संबंधित बीमारी को ले हुई समीक्षात्मक