बिहार विधान परिषद में 24 नए एमएलसी ने ली शपथ.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में स्थानीय प्राधिकार कोटे से निर्वाचित बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों को सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी, निबंधन मंत्री सुनील कुमार सहित कई मंत्री शामिल हुए। इन सबने नए सदस्यों को बधाई दी और सदन के भीतर सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया।
सभापति ने बताया- परिषद की सभी सीटें भर गईं
सभापति ने नव-निर्वाचित सदस्यों से कहा कि सदन में वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर ढंग से उठाएं। स्थानीय प्राधिकार के निर्वाचन के साथ ही विधान परिषद की सभी सीटें भर गई हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों में नए-पुराने चेहरे शामिल हैं। उम्मीद है कि सभी सदस्य अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सरकार की ओर से बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ये सदस्य जनता के हितों और जनता के मुद्दों को बिहार विधान परिषद में उठाएंगे।
तेजस्वी बोले- जनता के मान-सम्मान के लिए रखें बात
इधर, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी विधान परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि जनता के हित के मुद्दों और मान- सम्मान के लिए सदन में अपनी बात रखें। आपको बता दें कि आज से विधान परिषद में राजद की ताकत पहले के मुकाबले बढ़ गई है।
इन सदस्यों को दिलाई गई शपथ : संतोष कुमार सिंह, सुनील चौधरी, अशोक कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, तरुण कुमार, डा. दिलीप कुमार जायसवाल, रीना देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, राधाचरण साह, भूषण कुमार, कार्तिक कुमार, विनोद जायसवाल, अजय कुमार सिंह, कुमार नागेन्द्र, सौरभ कुमार, डा. अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, महेश्वर सिंह, सच्चिदानंद राय, अशोक कुमार एवं अंबिका गुलाब यादव।
- यह भी पढ़े……
- भगवानपुर हाट बीडीओ के किया औचक निरीक्षण‚ अनुपस्थित पाए गए कई शिक्षक
- पैक्स चुनाव के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण
- पचरुखी प्रखंड कार्यालय के बिसवान ऑपरेटर के निधन पर शोक सभा आयोजित
- कस्तूरबा गांधी की 153 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई