सारण में शुक्रवार को हुई 25 गिरफ्तारियां.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में शुक्रवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में हत्या के प्रयास के कांड में 2, आर्म्स अधिनियम के कांड में 2, चोरी के कांड में 5, उत्पाद अधिनियम के कांड में 9, खनन के कांड में 3 एवं वारंट में 4 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके साथ ही 26 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया.
-
इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 188 लीटर देशी शराब जप्त किये गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 73000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 2 ट्रक, 1 ट्रैक्टर, चांदी के आभूषण जिसमें 3 पायल सेट, 1 लॉकेट, 2 सीकरी एवं अन्य सामान, सोने के आभूषण जिसमें 1 हार, 1 सीकरी, 1 जोड़ा कान का टॉप एवं 1 ब्रेसलेट तथा
1 मोबाइल व 1000 रुपए नगद बरामद किए गए.
यह भी पढ़े
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद
पांच करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 अपराधी गिरफ्तार