मेगा साइक्लोथॉन के 25 कैडेट्स ग्रुप को जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने समारोह पूर्वक विदा किया
श्रीनारद मीडिया, सीवन(बिहार):
एन. सी. सी. द्वारा आयोजित मेगा साइक्लोथॉन के 25 कैडेट्स ग्रुप को जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तरफ से समारोहपूर्वक विदा किया गया । समारोह में महाविद्यालय की ओर 20 कैडेट्स को कर्नल नबी अहमद, प्राचार्य प्रो.इदरिश आलम और एन.सी.सी.पदाधिकारी डॉ. नाजिम अली ने प्रमाण पत्र दिए ।
कैडेट्स सर्वश्री शाहबाज़ आलम ,श्वेता कुमारी ,उत्तम सिंह ,गौतम सिंह ,रतन कुमार,
रितेश राय ,जुनैद अंसारी ,हिमांशु कुमार यादव ,रानी खातून ,ब्यूटी कुमारी ,कृष्ण कुमार गोड,रोहित कुमार,सूरज भान यादव,वसीम अख्तर, अब्दुल आलम , शालू कुमारी ,जावेद अख्तर को प्रोत्साहनस्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने अपने संदेश में कहा कि एन. सी.सी. के माध्यम से युवाओं के ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग संभव है । हमारा महाविद्यालय इस दिशा में अग्रसर है ।
एन. सी. सी. के 7 वी बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नबी अहमद ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए ।
एन. सी. सी. के 7 वी बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नबी अहमद ने हरी झंडी दिखा कर छपरा रवाना किया ।
इस अवसर पर जेड.ए.इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पदाधिकारी डॉ. नाजिम अली, लेफ्टिनेंट अरविंद कुमार और अन्य पीआई स्टाफ शामिल हुए । इस ग्रुप को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नबी अहमद ने साथ ही साथ प्राचार्य प्रो. इदरिस, प्रो.मुरारी सिंह, डॉ. समसुद्दीन, डॉ. सिमकी कुमारी, डॉ. उमेश, डॉ. आफताब आलम, डॉ. शहजाद अहमद , डॉ. तारिक महमूद खान, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. बडीउद्जमां, तथा अन्य कर्मचारी शामिल हुए ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने को आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित
केन्द्रीय बजट में 2023-24 में क्या खास
केन्द्रीय बजट में 2023-24 में क्या खास