Doon prep के 25 बच्चों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुए सफल
Doon Prep. School अपने स्थापना काल से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अग्रणी संस्थान रहा है
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में दून प्रेप स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने 300 अंक में 230 से अधिक अंक प्राप्त किए है। जिसमें विराज कश्यप , निशांत कुमार, आर्यन सिंह, आराध्य देव , अक्षत आनंद , मानस बरनवाल , आदित्य सिन्हा , नवनित कुमार , अनुष्का कुमारी , त्र्यंबक चौबे , शुभम राज, उत्कर्ष, शुभम कुमार, मंगलम सिंह, आरव भारद्वाज, आदित्य वैभव, जीतेश, अनूप , अंशुमान, शौर्य, आयुष यादव, मोहित सिंह, भव्य केतु, संस्कार सिंह, सत्यम कुमार ने 260 से अधिक अंक प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्राचार्य टीके मिश्रा ने नामांकन से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि सैनिक स्कूल के द्वारा 7 चरणों में ई काउंसलिंग करने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद उसके द्वारा पोर्टल पर चयनित बच्चों कि सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जिन बच्चों को चयनित विद्यालय की सूची में नामांकन लेना होगा तो पोर्टल पर स्वीकार कर आगे कि प्रक्रिया जैसे मेडिकल , दस्तावेज तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करना होता है।
जिन बच्चों का चयनित सूची में नाम अंकित है और नामांकन नहीं लेना है तो पोर्टल पर पुनः विचार कर आगे की काउंसलिंग का प्रतीक्षा करना पड़ेगा। दून प्रेप के प्राचार्य ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है।
Doon Prep. School अपने स्थापना काल से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अग्रणी संस्थान रहा है।
विद्यालय प्रबंधन भारत में निम्नलिखित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ( रामकृष्ण मिशन देवघर, सैनिक स्कूल,राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ( अजमेर , धौलपुर, बैंगलोर , बेलगाम और चैल ),नवोदय विद्यालय,गुरुकुल कुरुक्षेत्र,वनस्थली विद्यापीठ और गुरूकुल चमनवाटिका (केवल लड़कियों के लिए),ओक ग्रोव स्कूल,बीएचयू वाराणसी ) में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करता है।इस स्कूल में छात्रावास की सुविधा भी हैं ।
यह भी पढ़े
10 साल की साली का रेप के बाद मर्डर करने वाले जीजा को फांसी की सजा
पैसे लेकर राम लला के दर्शन पर नाराज हुए चंपत राय
एल्विश यादव सांप के जहर मामले में मिली बेल
क्या वीर सावरकर को महिमामंडित करती है यह फ़िल्म?
शिवजी के धनुष पर जो प्रत्यंचा चढ़ाएंगा वहीं सीता से विवाह करेगा
बिहार के सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, एक मौत, कई मजदूर दबने से घायल, मुआवजे की घोषणा
अरविंद केजरीवाल प्रकरण में क्या-क्या हुआ?