25 लड़कियों को फंसाया… बिहार में फर्जी IPS के बाद अब राजस्थान में फर्जी IRS, मोबाइल में मिलीं अश्लील तस्वीरें

25 लड़कियों को फंसाया… बिहार में फर्जी IPS के बाद अब राजस्थान में फर्जी IRS, मोबाइल में मिलीं अश्लील तस्वीरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में फर्जी आईपीएस के बाद अब राजस्थान में फर्जी आईआरएस सामने आया है, जिसने नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) का जोनल डायरेक्टर बनकर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया और उनकी अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में खींच ली. उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया. जब एक लड़की को शक हुआ तो उसने पुलिस में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफिस को जब इस जालसाजी का पता चला तो विधाधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर पीड़ित लड़की के जरिए इस फर्जी जोनल डायरेक्टर को जयपुर के होटल में बुलाया और वहां से धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद भी वो खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताता रहा और कहा कि वो ट्रांसफर होकर नेशनल नार्कोटिक्स ब्यूरो के जयपुर दफ्तर में जोनल डायरेक्टर पद पर आया है जबकि यहां जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी लगे हैं.MP के उज्जैन का रहने वाला है सर्वेश कुमावत मध्य प्रदेश प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था.

 

ज्यादातर ये सरकारी नौकरी में काम करनेवाली लड़कियों को टारगेट करता था. अपने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिख रखा है- यथा दृष्टि तथा सृष्टि जब लड़की ने मांगे सबूत को भेज दिया भारत सरकार का लेटर आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा है. उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ़्तर में जाकर इसके बारे में पता किया तब इसकी पोल खुली थी. वहां से जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया.

 

इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने जाल बिछाकर इसे जयपुर के एक अजमेर रोड के होटल में बुलाया. ब्लैकमेल कर लड़कियों से हड़पता था लाखों रुपये इसके मोबाइल की जांच से पता चला है कि इसने 25 लड़कियों को फंसा रखा है और बाद में ब्लैकमेल करके उन से लाखों रुपये हड़पता है. आरोपी के मोबाइल से खूब सारे अश्लील चैट और फोटो मिले हैं. पुलिस इसके अकाउंट्स के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. विद्याधर नगर के SHO राकेश ने बताया कि नेशनल ब्यूरो सब-इंस्पेक्टर की तरफ़ से रिपोर्ट मिलने के बाद इसको ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े

फर्जी महिला दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर काट रही थी भौकाल

CM नीतीश की मौजूदगी में PM मोदी दरभंगा को देंगे AIIMS का उपहार

सोनपुर मेले में इस बार सुविधा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है

सुपौल : अपहरण कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  पुलिस ने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में महुआ फास किया नष्ट

सिसवन की खबरें :  मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल

यमुनागढ़ छठ घाट पर जागरूकता कैंप आयोजित कर रैयतों को किया गया जागरूक

Leave a Reply

error: Content is protected !!